मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तीज को लेकर कपड़ा बाजार गुलजार रहा। व्रती पसंद की साड़ियां खरीदने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से भी महिलाएं शहर पहुंचीं। सोमवार को शहर के सूतापट्टी, सरैयागंज, अखाड़ाघाट रोड, मोतीझील में साड़ियों की जमकर खरीदारी हुई। सूतापट्टी के थोक विक्रेता के अनुसार इस बार तीज पर 25 करोड़ से अधिक की साड़ियों का कारोबार होने का अनुमान है। सूतापट्टी के थोक विक्रेता रोशन कुमार बंका ने बताया कि तीज को लेकर इस बार कुछ चुनिंदा साड़ियों की जबरदस्त मांग रही। जयपुर की बांधनी साड़ी सिमर सिफॉन और ट्रेंडी सिफॉन साड़ी की अधिक मांग रही। ये साड़ियां लोगों के बजट में रही। वहीं, थोक विक्रेता ऋषि अग्रवाल ने बताया कि डोला शिल्क, लक्ष्मीपती समेत नई डिजाइनों की साड़ियों की अच्छी मांग रही। नेपाल समेत उत्तर बिहार के व्याप...