बक्सर, अगस्त 25 -- बक्सर, निज संवाददाता। आज यानी मंगलवार को सुहागिन महिलाएं पति के दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना लेकर तीज व्रत पर निर्जला उपवास करेंगी। इसको लेकर महिलाएं बाजार में कपड़े, चूड़ी और पूजन सामग्री की खरीदारी में जुटी है। सोमवार को रामरेखाघाट लोगों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी रही। जिसके चलते रामरेखाघाट पुलिया से लेकर पुलिस चौकी तक वाहनों का जाम लगा रहा। बाजार के सड़क किनारे विभिन्न सामग्रियों की दुकानें सजी हुई थी। जहां महिलाएं और पुरूष खरीददारी कर रहे थे। हैरानी की बात यह है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसके चलते पैदल राहगीरों सहित बाइक, साइकिल, ई-रिक्शा और कार-जीप के आवागमन के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। रामरेखाघाट सहित अन्य मार्गो में स्थित बाजार के रे...