बांका, अगस्त 26 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि अखंड सौभाग्य के लिए किया जाने वाला तीज व्रत आज मंगलवार को पंजवारा क्षेत्र में मनाया जाएगा।जिसकी तैयारी घर-घर में कर ली गई है।तीज पर्व को लेकर सोमवार को बाजार में फल,मिठाई,मिट्टी का बर्तन,पूजा सामग्री आदि सामानों की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़-देर शाम तक लगी रही।तीज व्रत को लेकर घर की महिलाएं व्रत का सामान डलिया,सौंदर्य प्रसाधन,फल,मिठाई आदि खरीदने को लेकर सोमवार को बाजारों में पूरे दिन भीड़ लगी रही।सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए श्रृंगार के सामान एवं नए वस्त्र पहनकर माता गौरी एवं शिव की पूजा कर निर्जला उपवास करती है।ऐसी मान्यता है कि भगवान शंकर को पाने के लिए माता पार्वती ने तीज व्रत किया था।जिसमें उन्होंने अन्न और जल तक ग्रहण नहीं किया था।इसीलिए यह व्रत महिलाएं निर्जला रखती है।इसमे...