अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। त्योहारी सीजन में सेटेलाइट बस स्टैंड पर बेतहाशा भीड़ उमड़ती है। कई बार ऐसी स्थिति होती है कि कर्मचारी परेशान हो जाते हैं। इस बीच स्टैंड पर भीड़ का फायदा उठाने वाले तत्व भी सक्रिय होते हैं। किसी की जेब कट जाती है, तो किसी का सामान गायब। यहां तक की स्टैंड के अंदर आकर डग्गेमारी भी की जाती है। इन घटनाओं पर विराम लगाने के लिए अब स्टैंड पर त्योहारी सीजन में पुलिस पिकैट की तैनात की जाएगी। दीवाली के आस पास सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रोडवेज कर्मी एक युवक की बेल्ट से पिटाई करते नजर आ रहे थे। उनके एक महिला कर्मचारी भी दिख रही थीं। वीडियो में दिख रही घटना को बहुत ही दयनीय तरीके से प्रस्तुत किया गया। मगर, कहानी दूसरी ही थी। कर्मचारियों ने बताया युवक ने बस स्टैंड पर आकर डग्गेमार वाहन क...