अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़। हरियाली तीज के अवसर पर लायंस क्लब अलीगढ़ सम्राट ने रामघाट रोड स्थित होटल में तीज तरंग कार्यक्रम का हुआ। आयोजन में महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक सौहार्द और पारंपरिक उत्सव की अद्भुत झलक देखने को मिली। रंगारंग संध्या में महिलाओं ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुतियां दीं। गीत-संगीत की प्रस्तुतियों से माहौल को भावविभोर कर दिया। विविध मनोरंजक प्रतियोगिताओं से आयोजन को जीवंतता प्रदान की। संयोजक दीपा अग्रवाल, कविता अग्रवाल रहीं। आयोजन में अनुराधा को तीज क्वीन और सीमा एवं मनोज विनायक को तीज कपल के रूप में सम्मानित किया गया। इस उत्सव में लायंस क्लब की कई महिला सदस्य शामिल हुईं, जिनमें प्रमुख रूप से मोनिका वार्ष्णेय, नेहा माहेश्वरी, राखी, वीना गोयल, पल्लवी, भूमिका, अंजू वार्ष्णेय, इंदु सिंघल उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...