मथुरा, अगस्त 3 -- मथुरा। जेसीआई मथुरा द्वारा स्थानीय होटल में तीज कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत सभी सखियां रंग बिरंगे परिधानों में सज धज कर आई एवं अपने नृत्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति को प्रस्तुत किया। सदस्यों ने सावन की मल्हार, सोलह श्रृंगार के गीत, राधा कृष्णा के भजन और लेजेंड सरोज के गानों द्वारा हरियाली तीज को मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किया। इसके बाद निधि शर्मा व मीनाक्षी के निर्देशन में तीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन राउंड्स में प्रतियोगिता संपन्न हुई। पहले राउंड में टैलेंट हंट, दूसरे राउंड में कैटवॉक व तीसरे राउंड में प्रशन पूछे गए। जिसकी विजेता टीना अग्रवाल रही। इस कार्यक्रम का कार्यभार कोषाध्यक्ष जेसी हिना गोविल ने संभाला जबकि संचालन गुंजन शर्मा ने किया। संस्था की वर्तमान अध्यक्ष सोनम अग्रवाल ने बताया कि संस्...