हाजीपुर, अगस्त 24 -- महुआ, एक संवाददाता हरितालिका तीज व्रत 26 अगस्त मंगलवार को है। इसी दिन शाम चौथचंदा व्रत भी होगा। इसको लेकर इलाके में चहल-पहल बढ़ गई है। रविवार को पूजन सामग्रियों की खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़ से महुआ बाजार गुलजार हो उठा। पंडितों के अनुसार हरितालिका तीज व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया को की जाती है। इस दिन सुहागन महिलाएं पति के दीर्घायु होने और स्वयं को सदा सुहागन रहने के लिए व्रत पर निर्जला उपवास रखती हैं। इधर, पूजन सामग्रियों की खरीदारी कर रही सुहागिनों ने बताया कि कि इस व्रत पर नए परिधान में 16 शृंगार से सज संवरकर माता पार्वती और शिव की कथा सुनती हैं। पूरे 24 घंटे निर्जला उपवास रख दूसरे दिन पारण कर पर्व की समापन करती हैं। पर्व पर व्रतियां रात को नींद से भी परहेज करती हैं। महिलाओं ने डलिया, फल, शृंगार प्रसाधन, सिंदूर आ...