देहरादून, जुलाई 27 -- फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता शिव शक्ति महिला मंडल की ओर से आयोजित तीज महोत्सव में महिलाओं ने खूब रंग जमाया। रविवार को लाल पुल स्थित चिल्लीज रेस्ट्रो में आयोजित महोत्सव पर तीज के गीतों की सुंदर प्रस्तुति ने चार चांद लगाए। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके बाद महिलाओं की प्रस्तुतियां शुरू हुई। महिलाओं ने एक के बाद एक सुंदर प्रस्तुति दी। 'बोल सावन का महीन पवन करें शोर..., ' आया सावन झूमके... और 'बरसो रे मेघा बरसो से मेघा... गीत की प्रस्तुतियों ने खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर मीनाक्षी गुप्ता, भावना भाटिया, उर्मिला बंसल, लक्ष्मी गोयल, शीवा बंसल, अर्चना गुप्ता, संगीता गुप्ता, श्वेता गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...