रामपुर, जुलाई 30 -- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से तीज महोत्सव कार्यक्रम हुआ। महासभा की जिलाध्यक्ष मीनू सक्सेना ने चित्रगुप्त महाराज की प्रतिमा पर मालायार्पण कर कार्यक्रम का भुभारंभ किया। तीजोत्सव में ममता सक्सेना ,शुभांगी सक्सेना, अर्पिता सक्सेना, वंदना सक्सेना, मीनू सक्सेना, दिव्या सक्सेना, भावना सक्सेना ने युगल डांस और रितु सक्सेना, वाणी सक्सेना, रेनू सक्सेना ने ग्रुप डांस प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। तीज क्वीन का ताज भावना सक्सेना के सिर पर सजा। वहीं, वंदना सक्सेना दिृतीय और विनीता सक्सेना तृतीय स्थान पर रहीं। इस मौक पर कार्यक्रम में प्रेरणा, भावना, वंदना, विनीता, रितु, प्राची, लावी, वाणी, रेनू,रेखा, शालिनी, आकांक्षा, अर्पिता, ममता, शुभांगी, नीलू, ज्योति, मीरा, नेहा ,लिली, प्रवेश, रचना आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...