प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। अखिल भारत नेपाली एकता समाज की ओर से मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित केपी गर्ल्स इंटर कॉलेज सभागार में हरतालिका तीजोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिल भारत नेपाली एकता समाज के केंद्रीय सदस्य पम्फा न्यौपाने और विशिष्ट अतिथि किन्नर अखाड़ा की कौशल्या नंद गिरि ने किया। इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक गीत, नृत्य की मोहक प्रस्तुतियों से भावविभोर कर दिया। स्वागत गीत आंचल थापा और ममता भुसाल ने किया। अध्यक्षता माया परियार, संचालन सचिव हरेन्द्रनाथ ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष आलोक शर्मा, केंद्रीय उपाध्याक्ष खेमानंद न्यौपाने, नेपाली धर्म समाज की महिला अध्यक्ष विष्णु चापागाई, उपाध्यक्ष विष्णु भटराई मौजूद रहे। रोहित राना, माधव सापकोटा, टेक बहादुर दगाल, बाबूराम, महादेव थापा, राजू श...