हाजीपुर, जुलाई 8 -- लालगंज, संवाद सूत्र। तीजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने को लेकर सोमवार की शाम एसपी के नेतृत्व में लालगंज में फ्लैग मार्च निकाला गया। प्रशासन अलर्ट मोड में दिखी। लालगंज थाना परिसर से निकला फ्लैग मार्च थाना रोड, बड़ी मस्जिद चौक, पुरानी पोस्ट आफिस चौक, गांधी चौक, तिनपुलवा चौक से महाराणा प्रताप चौक होते बाजार के विभिन्न मुहल्ले से गुजरा। फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा, एसडीपीओ गोपाल मंडल, सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णानंद झा, थानाध्यक्ष सहित थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में संख्या में पुलिस बल के जवान थे। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस कप्तान जगह-जगह स्थानीय लोगों, दुकानदारों, जनप्रतिनिधियों से आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान आम लोगों से (तीजा) पर्व के अवसर पर विधि व्यवस...