फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। भीषण गर्मी का असर कम नहीं हो रहा है। मंगलवार को तो मौसम का तेवर काफी तीखा दिखायी दिया। इससे लोग पसीने से तर बतर हो गए। उम्मीद की जा रही थी कि बारिश होगी मगर बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी। इससे लोगों का हाल बेहाल हो गया। शहर के बाजारों पर भी गर्मी का असर दिखायी पड़ा। दोपहर में बाजार में हलचल नहीं थी। पिछले दो दिनों में जरूर हल्की बारिश हुयी मगर मंगलवार का दिन एकदम खाली निकल गया। सुबह से मौसम के मिजाज को देखकर लग रहा था कि बारिश का दौर शुरू होगा। मगर बारिश तो नहीं बल्कि सूर्यदेव के तेवर तीखे होते चले गये। सुबह 10 बजे के बाद तो गर्मी काफी सुर्ख हो गयी। इससे लोगों का जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया। तीन बजे तक गर्मी का असर काफी तीखा रहा। इससे लोग सड़कों पर गर्मी से बचाव करते हुए निकले। भीषण गर्मी...