चंदौली, जून 16 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में रविवार को मौसम ने दिनभर लोगों को दो अलग-अलग अनुभव कराया। सुबह से दोपहर तक तेज धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान किया, लेकिन दोपहर बाद धूलभरी आंधी और हल्के बादलों की मौजूदगी ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। इससे लोगों को गर्मी और तपिश से काफी राहत मिली। सुबह से ही सूरज की किरणें तीखी थीं, और तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। तेज धूप के कारण सड़कों पर आवागमन कम रहा, और लोग घरों में रहने को मजबूर हुए। बाजारों में भी दोपहर तक सन्नाटा-सा छाया रहा। किसानों और मजदूरों को खेतों और बाहर काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा था, जिससे दिनचर्या प्रभावित हो रही थी। हालांकि, दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। करीब तीन बजे ...