बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- तीखी बहस के बीच आज जिला परिषद बोर्ड की विशेष बैठक होने के आसार एजेंडे को लेकर बन सकती है टकराव की स्थिति, बैठक के लिए दो तरह के एजेंडे अघ्यक्ष की ओर से 8, तो बारह सदस्यों की ओर से 2 एजेंडे दिये गये कई एजेंडों पर सदस्यों से ली जायेगी राय, कुछ एजेंडे पर विवाद होना तय फोटो : जिला परिषद : जिला परिषद कार्यालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिला परिषद बोर्ड की विशेष बैठक 23 सितंबर को होगी। इस बैठक में सदस्यों से कई एजेंडों पर सहमति ली जायेगी। संभावना है कि बोर्ड की बैठक में तीखी बहस होगी। जिला विशेष बैठक में अध्यक्ष की ओर से एजेंडा तो दिया ही गया है, साथ ही 12 सदस्यों द्वारा भी विशेष बैठक में रखने के लिए एजेंडा दिया गया है। वैसे भी जिला परिषद में कुछ दिनों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कई स्तर पर टकराव का माहौल बना हुआ है। ...