हापुड़, जून 26 -- भीषण गर्मी से हापुड़ के लोगों को राहत नहीं मिल रही है। कई दिन बाद गुरूवार की सुबह से तल्ख धूप खिली। घर-दफ्तर आदि में बैठे लोग कुलर-पंखे चलने के बावजूद भी पसीने पोंछते रहे। तल्ख धूप ने शरीर को झुलसा दिया। ऐसे में लोगों का हाल बेहाल हो गया। तेज धूप खिलने से अधिकतम तापमान भी चढ़कर 33 से 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पिछले कई दिनों से हापुड़ में कभी बादल तो कभी धूप का लुकाछिपी चल रही है। ऐसे में लोगों को तेज धूप से राहत मिल रही थी, जबकि उमस की वजह से लोगों का हाल बेहाल था। लेकिन गुरूवार को हापुड़ के लोगों पर गर्मी का डबल अटैक हुआ। सुबह से ही तेज धूप खिलने लगी, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे ही सूरज की किरण तीखी होती चली गई। दोपहर के समय घर से बाहर निकलने वाले लोगों का शरीर झुलसने लगा। जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया। उधर ध...