भभुआ, जुलाई 8 -- जंगल क्षेत्र के किसान बारिश होने पर करेंगे धान की रोपनी नर्सरी में भरा पानी गर्म हो जाने से कुम्हला रहीं कोमल पत्तियां (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड में कई दिनों से बारिश नहीं होने और तीखी धूप निकलने से खेतों में जमा किया गया पानी सूखने लगा है। इससे धान की रोपनी प्रभावित हो रही है। नर्सरी में जमा पानी भी तीखी धूप से गर्म हो जा रहा है। इस कारण दोपहर में धान के पौधों की कोमल पत्तियां बेजान दिखने लगी हैं। किसान शिवशंकर पांडेय ने बताया कि रोपनी करने के लिए खेत में नहर का पानी भरे थे। तीन दिन में पानी एक इंच बच गया है। इससे रोपनी की गति धीमी हो गई है। धूप के कारण रोपनी और बिचड़ा कबारने में दिक्कत आ रही है। जंगल क्षेत्र के किसानों सुनील सिंह और दीपक चौरसिया ने बताया कि बिचड़ा तैयार हो गया है। लेकिन, पर्याप्त बारिश के अ...