भभुआ, जून 3 -- गर्मी व धूप के कारण गांवों से बाजार में खरीदारी करने कम आ रहे लोग पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश पर भारी पड़ने लगा तीख धूप का तपन (पेज चार की फ्लायर) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में तीखी धूप व गर्म हवा चलने के कारण अधौरा बाजार का 30 से 40 प्रतिशत कारोबार प्रभावित हो गया है। दिन में दस बजे से शाम चार बजे तक बाजार में ग्राहक कम दिख रहे हैं। ऐसे में कारोबारियों को बिजली बिल, दुकान का किराया, स्टॉफ का मानदेय भुगतान करने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से यात्री भी दोपहर के वक्त यात्रा कम कर रहे हैं। इस कारण वाहन ऑपरेटर को भी नुकसान हो रहा है। कपड़ा व्यवसाई मजनू अंसारी ने बताया कि पिछले 15-20 दिनों से कारोबार प्रभावित हो रहा है। जब लग्न ज्यादा था, तब कुछ ग्राहक खरीदारी करने आ रहे थे। लेकिन, अब तो एकदम कम हो गए हैं। द...