भभुआ, जून 13 -- जिले के अग्रणी किसान रोहिणी नक्षत्र के शुरू में खेतों में डाल दिए हैं बिचड़ा बिचड़ा बचाने के लिए किसान हर दूसरे दिन डीजल पंप से कर रहे हैं सिंचाई कैमूर में 16 हजार हे. में डालना है बिचड़ा, 20 प्रतिशत डाला गया बिचड़ा (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में तीखी धूप के कहर से आमलोगों के साथ-साथ कैमूर के किसान भी परेशान हैं। तापमान में गिरावट नहीं आने और तीखी धूप के कारण खेतों में डाले गए धान के बिचड़े के पौधों की कोमल पत्तियां झुलसने लगी हैं। जिले के अग्रणी किसान रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा डाल दिए हैं। बीज अंकुर कर पौधे बन गए हैं। पौधों में अब पत्तियां निकल गई हैं, जो तीखी धूप से झुलसने लगी हैं। किसान झुलस रही पत्तियों को बचाने के लिए हर दूसरे दिन डीजल पंप, मोटर व समरसेबल चलाकर सिंचाई कर रहे हैं। जिले क...