भभुआ, जून 12 -- दोपहर में प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव में भी पसरा रह रहा है सन्नाटा स्वास्थ्य विभाग ने दी बहुत जरूरी होने पर बाहर निकलने की सलाी (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में एक सप्ताह से तापमान 40 डिग्री से उपर रह रहा है। गुरुवार को भी अधिकतम तापमान 42 डिग्री था। सुबह आठ बजे ही धरती पर तीखी धूप पसर जा रही है। गर्म हवा चलने लग रही है। थोड़ी देर के लिए भी बिजली कट रही है, तो देह में चुनचुनाहट पैदा हो जा रही है। चिपचिपी गर्मी होने लग रही है। इसका असर प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव में कारोबार पर भी पड़ता दिख रहा है। दोपहर में ग्राहक नहीं आ रहे हैं। दुकानदार भी दुकान का आधा शटर गिराकर उसके अंदर में रह रहे हैं। ग्रामीण अनिल सिंह व विनोद सिंह ने बताया कि एक किमी. की पैदल दूरी तय करने में राहगीरों के हलक सूखने लग रहे हैं। पानी...