भभुआ, मई 19 -- बोले किसान, सब्जी तोड़ने की मजदूरी, बीज, रोपनी, कोढ़नी, सोहनी, सिंचाई पर लगी पूंजी निकालना हो गया है मुश्किल सस्ती दर पर बिक रहे बोदी, भिंडी, नेनुआ, लौकी, करैली, बैगन, टमाटर नदी के तट पर ककरी, खीरा, तरबूज, खरबूज की खेती करनेवाले भी बेहाल खेत व बाजार में प्रति किलो सब्जी की कीमत सब्जी खेत बाजार भिंडी 07 रुपए 20 रुपए नेनुआ 05 रुपए 10 रुपए बोदी 04-6 रुपए 10-20 रुपए पटल 09 रुपए 20 रुपए करैला 10 रुपए 30 रुपए बैगन 10 रुपए 30 रुपए टमाटर 07 रुपए 20 रुपए (पड़ताल/पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। तीखी धूप में कठिन परिश्रम के बाद भी सब्जी उत्पादक किसानों की खेतीबारी में लगी पूंजी नहीं निकल पा रही है। किसानों के खेत से सस्ती दर पर सब्जी खरीदकर व्यापारी या बिचौलिए बाजार में महंगे दाम पर बेच रहे हैं। इस वर्ष सब्जी की फसल का उत्प...