मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से जारी गुलाबी ठंड के बीच मंगलवार का दिन मौसम में बदलाव लेकर आया। सुबह से ही हल्की तेज धूप निकलने के कारण तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई, जिसका सीधा प्रभाव लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ा। ठंड की तीव्रता में कमी आने से लोगों ने सुबह और शाम दोनों समय राहत महसूस की। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है और दिन में हल्की गर्मी का अहसास हो सकता है। मंगलवार को सुबह की शुरुआत हल्की पछिया हवा के साथ हुई, लेकिन सूरज निकलते ही दिन चढ़ने के साथ-साथ धूप तीखी होती चली गई। सुबह टहलने निकले लोगों ने इस सुहावने मौसम का पूरा लुत्फ उठाया। वहीं, दिन चढ़ने के साथ पछिया हवा में व्याप्त रहने वाली कनकनी भी धूप की तपिश और साफ आसमान के कारण महसूस नहीं हुई। हवा में ...