देवरिया, जून 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। सोमवार को तीखी धूप के साथ भीषण गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ गया। इससे तापमान बढ़कर 40 डिग्री तक पहुंच गया। गर्मी की मार से आदमी से लेकर जीव, जन्तु तक बेहाल रहे। दोपहर में मुहल्ले की गलियों में सन्नाटा रहा और कूप, पंखे की आवाजें सुनाई देती रही। लोगों ने कोल्ड ड्रिंक, ठंडा पानी, गन्ने का जूस, लस्सी आदि ठंडे पेय पदार्थो से गर्मी से राहत पाने का प्रयास किया। पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है। दिनोंदिन धूप के साथ ही गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। गर्मी की मार से लोग बेहाल रहे और इससे राहप पाने को विभिन्न जतन करने में लगे रहे। तीखी धूप और गर्मी से लोग पसीने से तरबतर हो गये। गर्मी की मार से लोगों का काम भी प्रभावित होने लगा है। चिलचिलाती धूप में निर्माण श्रमिक कार्य करते रहे। वहीं गर्मी के च...