बीजिंग, सितम्बर 24 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना के बाद अब चीन इस संस्था के सपोर्ट में उतरा है। चीन ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र का समर्थन करते हुए कहा है कि UN ने वैश्विक शांति और सुरक्षा की सुनिश्चित करने में एक अहम भूमिका निभाई है। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान कहा था कि UN अपना काम नहीं कर पा रहा है और UN की जगह उन्होंने जंग रुकवाए हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने बुधवार को कहा कि पिछले 80 सालों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति और वैश्विक विकास को बढ़ावा देने में संयुक्त राष्ट्र का रोल बहुत अहम है। उन्होंने एक मीडिया ब्रीफिंग में ट्रंप की टिप्पणी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, "चीन का हमेशा से मानना ​​रहा है कि इस अशांत समय में, संयु...