बागपत, अप्रैल 22 -- ढिकौली गांव में हिस्ट्रीशीटर की हत्या में शामिल कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका दिल्ली की तिहाड़ जेल से बागपत जेल शिफ्ट हो गया है। जिसके बाद जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है। उसने सुरक्षा की दृष्टि से कुख्यात बदमाश को अलग बैरक में रखा हुआ है। ढिकौली निवासी प्रवीण ढाका उर्फ बब्बू चांदीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। गत वर्ष 29 अक्टूबर की रात में पूर्व प्रधान जयकुमार के घर पर शराब पार्टी में बुलाकर प्रवीण ढाका की गोली मारकर और बलकटी से प्रहार कर हत्या की गई थी। बचाव में आए पूर्व प्रधान जयकुमार, किसान धर्मपाल, धनपाल उर्फ टीटी और राजकुमार बलकटी से किए गए हमले में घायल हुए थे। प्रवीण के छोटे भाई नवीन ढाका ने हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका व उसके एक अज्ञात साथी के विरुद्ध चांदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। तत्कालीन एसपी अर्पित विजयव...