अलीगढ़, जून 18 -- तिहाड़ जेल में बंद डॉ. डेथ की नहीं हो सकी पेशी - आरोपी को बी-वारंट पर कराया गया था तलब, अब दो जुलाई को होगी सुनवाई अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद देवेंद्र शर्मा उर्फ डॉ. डेथ की मंगलवार को पेशी नहीं हो सकी। उसे बी-वारंट पर तलब कराया गया था। अब दो जुलाई को मामले में सुनवाई होगी। छर्रा के गांव पुरैनी के रहने वाले डॉ. देवेंद्र शर्मा को पिछले माह दिल्ली की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। उसे तिहाड़ जेल में दाखिल किया गया। देवेंद्र टैक्सी चालकों की हत्या कर मगरमच्छों को खिला देता था। उस पर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में दर्जनों टैक्सी चालकों की हत्या करने के साथ 1994 से 2004 के बीच अवैध रूप से 125 से अधिक किडनी प्रत्यारोपण करवाने का भी आरोप है। छर्रा थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। इस...