समस्तीपुर, जून 18 -- समस्तीपुर। लीगल ऐड लॉ फर्म के संस्थापक व अधिवक्ता मो. जकी आलम और फर्म के उपाध्यक्ष के संयुक्त प्रयास से तिहाड़ जेल, नई दिल्ली में वर्ष 2019 से निरंतर कारावास भुगत रहे आरोपी मनोज कुमार को समस्तीपुर जिले के दो लंबित वादों में नियमित जमानत मिल गई है। उक्त मामला एक कंपनी द्वारा किए गए धोखाधड़ी से जुड़ा है। मनोज कुमार उस कंपनी के डायरेक्टर बताए गए है। वे पूर्व में दस विभन्नि आपराधिक थाना कांडों में अभियुक्त रह चुका है और वर्ष 2019 से तिहाड़ जेल में निरुद्ध था। बीते 25 मई 2025 को उसे समस्तीपुर की अदालत में पेश किया गया था, जहां लीगल ऐड लॉ फर्म की ओर से की गई कानूनी पैरवी के फलस्वरूप सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय समस्तीपुर के न्यायालय से उसे नियमित जमानत मिल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...