नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते 23 दिनों से एशिया के सबसे बड़े जेल तिहाड़ में बंद हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने जेल प्रशासन पर उन्हें जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने तो केजरीवाल को 'स्लो डेथ' देने तक की बात कही है। मंगलवार सुबह सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ गया, जिसके बाद उन्हें इंसुलिन दी गई। जेल जाने के बाद पहली बार उन्हें इंसुलिन दी गई है। जेल में केजरीवाल के खाने को लेकर भी विवाद बढ़ता जा रहा है। दरअसल, उनके लिए घर से खाना आता है। ऐसे में तिहाड़ के महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल से जब इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, 'हमारे यहां शुगर के 900 से 1000 मरीज हैं। हम सभी को मैनेज करते हैं।' खाने को लेकर क्या बोले तिहाड़ डीजी

तिहाड़ डीजी से पूछा गया कि 'आप' यह आरोप...