नई दिल्ली, अगस्त 1 -- तिहाड़ जेल अधिकारियों ने शुक्रवार को 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा द्वारा पटियाला हाउस अदालत में दायर उस अर्जी का विरोध किया जिसमें परिवार के सदस्यों से फोन पर बातचीत की मांग की गई थी। जेल अधिकारियों ने विशेष जज चंदर जीत सिंह की अदालत के समक्ष एक बंद कमरे में सुनवाई के दौरान यह दलील दी। राणा कथित तौर पर 26/11 के मुख्य साजिशकर्ता अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है। एक सूत्र ने बताया कि जज ने इस दलील पर गौर किया है। साथ ही इस मामले की सुनवाई 5 अगस्त के लिए स्थगित कर दी। राणा को 4 अप्रैल को भारत लाया गया था। 26 नवंबर, 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने एक रेलवे स्टेशन, दो लग्जरी होटलों व एक यहूदी केंद्र पर हमले किए और समुद्री रास्ते से भारत की वित्तीय राजधान...