नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- राजन शर्मा मकोका के तहत तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर ओमप्रकाश काला और उसका भाई गैंगवार की साजिश रच रहे हैं। इसका खुलासा काला जठेड़ी और ओमप्रकाश काला गिरोह के शूटरों ने किया है। इन शूटरों को द्वारका जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने 28 अक्टूबर को झडौदा गांव से गिरफ्तार किया था। आरोपियों ध्रुव और विनोद उर्फ ​​बोना के पास से दो पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम गैंगस्टरों के सहयोगियों की जानकारी जुटाने का काम रही थी। पुलिस टीम पता चला कि तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर ओेमप्रकाश काला किसी वारदात को अंजाम देने वाला है। जिसके लिए गैंगस्टर ओेमप्रकाश काला और उसके भाई अमित से दो लोग तिहाड़ जाकर मिल रहे हैं। पिछले महीन...