नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। तिहाड़ में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 84 अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी जगहों से बदल दिया गया। पिछले एक माह में दूसरी बार तबादले किए गए हैं। ज्ञात हो कि गत दिनों तिहाड़ की कुल 16 जेलों में नौ जेलों के अधीक्षक बदल दिए गए थे। अब जेल प्रशासन ने विभिन्न जेलों में तैनात वार्डन और हेडवार्डन बदल दिए हैं। इन्हें कई कर्मचारी ऐसे हैं जो अडंर पोस्टिंग चल रहे थे, उन्हें नए सिरे से पोस्टिंग दी गई है। सूत्रों ने बताया कि पिछले एक माह में सौ से ज्यादा लोगों का तबादला किया गया है। इसका बड़ा कारण कैदियों से कर्मचारियों और अधिकारियों की साठगांठ है। जेल प्रशासन इस मामले में कड़े कदम उठा रहा है, जिससे कर्मचारियों पर कैदियों से मिलीभगत के आरोप न लगें। जेल प्रशासन ने लामपुर में तैनात स्टाफ...