नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- केंद्र सरकार देश में अपराध करने के बाद विदेशों में जा बसे व्हाइट-कॉलर विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे अपराधियों को प्रत्यर्पित कर भारत लाने की तैयारी में हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली की तिहाड़ जेल में इन अपराधियों को रखने के लिए दो हाई-सिक्योरिटी वार्ड तैयार किए गए हैं। ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के निरीक्षण और उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद जेल नंबर 4 और 7 में यह वार्ड तैयार किए गए हैं। इसके बाद अब जल्द ही ब्रिटेन में बसे कई व्हाइट-कॉलर अपराधियों का नया ठिकाना तिहाड़ जेल बन सकता है। तिहाड़ में बनाए गए ये वार्ड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। साथ ही संयुक्त राष्ट्र के नेल्सन मंडेला रूल्स और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स स्टैंडर्ड को पूरा करते हैं। क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के अधिकारियों ने तिहाड़ के अ...