नई दिल्ली, अगस्त 5 -- 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अपने लिए प्राइवेट वकील रखना चाहता है। इसके लिए उसने अपने परिवार से बात करने की इच्छा जताई है। एनआईए और जेल अधिकारियों की ओर से इसे लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में जवाब दाखिल किया गया। इसके बाद, अदालत ने इस मुद्दे पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट अब 7 अगस्त को फैसला सुनाएगा। राणा को अब तक कानूनी सहायता वकील से मदद मिलती रही है। यह भी पढ़ें- भारत ने रूस से तेल खरीदा तो ट्रंप को क्यों लगी मिर्ची? दबाव बनाने की एक और वजह यह भी पढ़ें- ट्रंप ने भारत को दे दी धमकी, करने वाले हैं टैरिफ में भारी इजाफा; इस बात पर उखड़े नई दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने तहव्वुर हुसैन राणा की ओर से अदालत में दायर उस अर्जी का विरोध किया, जिसमें उसने अपने परिवार के सदस्यों से फोन पर ब...