दिल्ली, अगस्त 12 -- दिल्ली की नामी जेल यानी तिहाड़ जेल में उगाही का रैकेट चल रहा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में अब CBI को निर्देश दिया है कि वह तिहाड़ जेल के अंदर चल रहे उगाही रैकेट के आरोपों पर FIR दर्ज करे। इस रैकेट में कथित तौर पर जेल अधिकारी और कैदी शामिल हैं। मुख्य न्यायाधीश डी.के.उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की बेंच ने इन आरोपों को हैरान करने वाला बताया और कहा कि सरकार को इस पर तुरंत और गंभीरता से सोचने की जरूरत है। इससे पहले,बेंच ने CBI को इन आरोपों की शुरुआती जांच करने का आदेश दिया था। सोमवार को कोर्ट ने शुरुआती जांच के नतीजों पर गौर किया,जिसमें पता चला कि जेल के अंदर अलग-अलग तरह की गैरकानूनी और भ्रष्ट गतिविधियों में कैदी और जेल अधिकारी शामिल थे। कोर्ट ने कहा कि स्थिति रिपोर्ट और शुरुआती जांच रिपोर्ट को देखने के ...