नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- तिहाड़ जेल की ऊंची दीवारों के अंदर अब सिर्फ सजा ही नहीं, सुधार और उम्मीद की नई कहानी भी लिखी जा रही है। बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और गृह मंत्री आशीष सूद ने मिलकर तिहाड़ जेल में दो अनोखे प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। एक तरफ गौशाला और दूसरी तरफ बेकरी का डिजिटल अवतार।गौशाला में पहुंचीं 10 महमान गायें जेल कैंपस में बनी नई गौशाला में अभी 10 गायें आ चुकी हैं। दिल्ली सरकार ने इस गौशाला को हरी झंडी दे दी है। अब ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले कैदियों को गायों को चारा डालने, देखभाल करने का काम सौंपा जाएगा। गृह मंत्री आशीष सूद ने इसे गौ-थेरेपी का नाम दिया। उन्होंने कहा कि जेल में अकेलापन सबसे बड़ी सजा होता है। गायों के साथ वक्त बिताने से कैदियों के मन को सुकून मिलेगा, अलगाव की भावना कम होगी। उन्होंने बताया कि सिर्फ 1...