नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- पिछले दस महीनों में, दिल्ली जेल प्रशासन ने तिहाड़ जेल के कैदियों से 300 से ज्यादा मोबाइल फोन जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह संख्या पिछले साल यानी 2024 की इसी अवधि में बरामद किए गए फोन की संख्या से लगभग दुगनी है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि जेल के अंदर अवैध चीजों की तस्करी को रोकने के लिए एक खास इंटेलिजेंस सेल (खुफिया इकाई) बनाए जाने के बावजूद यह बढ़ोतरी हुई है। अधिकारियों ने कहा कि मामलों की कुल संख्या में कमी आई है अगर हम 2023 से तुलना करें। 2023 में जनवरी से अक्टूबर के बीच 500 से ज़्यादा मोबाइल फोन बरामद हुए थे। वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से साझा किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि 2024 में, इंटेलिजेंस सेल की ओर से लगातार छापे मारे जाने के कारण, इसी अवधि के दौरान जब्त किए गए फोन की संख्या घटकर लगभग 150 से 200 ...