कन्नौज, अप्रैल 21 -- कन्नौज। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आवाहन पर फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर भाकियू ने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप पीड़ित परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा देने की मांग की गई है। सोमवार को भाकियू ने ज्ञापन सौंपते हुए मृतकों के परिवारों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग भी उठाई है। बच्चों को आजीवन मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की बात भी कही है। वहीं आरोपितों के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ ही दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग भी उठाई है। मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने धरना -प्रदर्शन किया है। जिसमें मोहम्मद समीर सिद्दीकी प्रदेश उपाध्यक्ष, फराज अहमद, महेंद्र प्रताप सिंह, शशिकांत, प्रभाकर, हरीश, साजिद, कुसुम चौहान महिला जिला अध्यक्ष, प्र...