सीवान, जुलाई 14 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर 4 जुलाई को हुए तिहरे हत्याकांड के नौ दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी नौ आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस घटना में फरसा, तलवार, पिस्तौल और अन्य हथियारों से हमला कर कौड़िया वैश्य टोली के तीन युवकों मुन्ना सिंह, कन्हैया सिंह और रोहित कुमार की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें से गंभीर रूप से घायल रौशन कुमार की गोरखपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के बनी टीम फरार आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है। इस मामले में बीस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। इसमें से पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन लोगों ने कोर्ट में सरेंडर किया है। इस घटना के आठवें द...