बरेली, अगस्त 5 -- फरीदपुर, संवाददाता। रायपुर हंस में तिहरे हत्याकांड के बाद शांत चल रही कटरी में फिर बदला लेने की आग सुलग गई है। फरीदपुर क्षेत्र की कटरी में वर्ष 2023 में तिहरे हत्याकांड के बाद सुरेश प्रधान और परमवीर सिंह पक्ष के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। रविवार शाम सुरेश पक्ष के सूरजपाल और उसका बेटा अजय गोली लगने से घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। इस मामले में परमवीर पक्ष के गवाह समेत सात पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। प्रथमदृष्टया जांच में पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। फरीदपुर के रायपुर हंस के मजरे के गांव गजसिंहपुर निवासी सूरजपाल के बेटे राहुल सिंह का आरोप है कि रविवार को दोपहर 2:00 बजे गांव के नन्हे और रंजीत से उनके भाई अजय की कहासुनी हो गई। इस पर गांव के लोगों ने बीच बचाव कर दिया। फिर ...