बक्सर, मई 31 -- सख्ती तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए अधिकारियों का कहना है कि मनोज यादव का मकान तीन मंजिला फोटो संख्या-19, कैप्सन- शनिवार को कुर्की के दौरान अहियापुर में हत्या के आरोपी के घर से सामान निकलवाते पुलिसकर्मी। बक्सर, हमारे संवाददाता। बाहुबल के सहारे सत्ता के गलियारे से होते हुए अपनी महत्वकांक्षा को दशहत और हत्या की ओर ले जाना अब मनोज व संतोष यादव को भारी पड़ रहा है। कानून के हाथ धीमी गति से चलते है लेकिन यह काफी लंबे और मजबूत होते है। यह राजपुर तिहरे हत्याकांड में देखने को मिल रहा है। कांड में मुख्य अभियुक्त मनोज यादव के घर पुलिस ने लगातार तीसरे दिन कुर्की में लगी रही। पुलिस एक एक करके उनके घर से सभी सामान का बाहर निकाल रही है। जो सामान कभी सरकारी धन को गलत तरीके से अर्जित कर बड़े दिलचस्पी से खरीदा ...