मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- भोपा। गांव तिस्सा मे 47 वीं वार्षिक मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्वानो ने करबला शहीदों की क़ुरबानी को याद किया गया व हजरत इमाम हुसैन के जीवन से प्रेरणा लेने पर बल दिया। मोरना ब्लॉक् क्षेत्र के गांव तिस्सा मे अंजुमने अब्बासिया व अंजुमने इमामिया सहारनपुर द्वारा आयोजित मजलिस का आगाज़ फ़र्ज़क अली द्वारा मरसिया पढ़कर किया गया। मुख्य वक्ता आली जनाब हुज्जातुल इस्लाम मौलाना कलबे जव्वाद ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों मे सत्यमार्ग पर चलना इंसान की बड़ी परीक्षा है। आदर्श वहीं होते हैं जिनके चरित्र उच्च होते हैं। हज़रत इमाम हुसैन ने उच्च चरित्र को धारण कर उसकी पेरोकारी मे सपरिवार अपने जां निसारो संग करबला मे प्राणो की क़ुरबानी दे कर सच्चाई को जीवित किया। वहीं करबला के भाव पूर्ण वाक्य को सुनकर उपस्थित जन जार जार रोये। इस अवसर मुख्...