गिरडीह, सितम्बर 25 -- तिसरी। तिसरी और देवरी प्रखण्ड से बड़े पैमाने पर बेरोकटोक अवैध रूप से शराब की बिहार में तस्करी की जा रही है। बिहार बोर्डर पर तैनात झारखण्ड और बिहार पुलिस इसे रोक पाने में विफल साबित हो रही है। हालांकि तिसरी व लोकाय नयनपुर थाना और मनसाडीह व थानसिंहडीह ओपी की पुलिस ने कई बार छापेमारी कर अवैध शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इधर जब से तिसरी और देवरी में नई ठेके की दुकान खुली है तब से तिसरी और देवरी से मनसाडीह ओपी क्षेत्र के दलदलिया, ख़ाखोढाब व उज्जवे के रास्ते से मालवाहक गाड़ी से बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब की पेटियां बिहार सीमा पर स्थित तिसरी के कुंडी गांव पहुंचाने की सूचना है। जहां पर तस्करों द्वारा कुंडी गांव के कुछ लोगों को पैसा का प्रलोभन देकर उन सबके घरों में शराब भरी पेटियां रखी जाती है। इसके बाद तय सौदा क...