गिरडीह, मई 18 -- तिसरी, प्रतिनिधि। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने तिसरी और गावां में लगातार की जा रही बिजली कटौती के खिलाफ शनिवार को तिसरी स्थित विद्युत सब स्टेशन आकर बिजली विभाग के जीएम के नाम विद्युत कर्मी को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने अल्टीमेटम देकर दो दिनों के अंदर बिजली कटौती में सुधार कर तिसरी और गावां को 20 मेगावाट बिजली आपूर्ति करने की मांग की है। उन्होंने बिजली कटौती में सुधार नहीं किए जाने पर 20 मई को तिसरी के बिजली विभाग परिसर में धरना देने की चेतावनी दी है। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि तिसरी सहित गावां और राजधनवार में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है। 24 घंटे में मात्र 4 घंटे ही लोगों को बिजली मिलती है। उसमें भी लौ वोल्टेज रहता है जिसके कारण न तो पंखा चल पाता है और न ही कोई काम ही हो पाता है। इस उमस भरी गर्मी में लगा...