गिरडीह, अप्रैल 29 -- तिसरी। तिसरी के प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी करने के आरोप में तिसरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 महिला और पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दिया है। इनमें से एक किजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह का पुलिस की निगरानी में धनबाद में इलाज चल रहा है। वहीं तिसरी पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें कि किसान जनता पार्टी के लोग रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग को लेकर 10 अप्रैल से तिसरी के प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर धरना दे रहे थे। इसी दौरान सोमवार को सीओ के अंचल कार्यालय आने के कुछ ही देर बाद धरनार्थी उग्र हो गए। आरोप है कि इसके बाद कई लोग सीओ के चैम्बर में घुसकर अन्दर से दरवाजा बंद कर दिया और सीओ को बंधक बनाकर उनसे हिंसक झड़प करने लगे, जबकि बाहर धरना पर ...