गिरडीह, दिसम्बर 6 -- तिसरी, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने शुक्रवार को तिसरी में दो अवैध माइका फैक्ट्रियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लाखों रुपए का अवैध माइका जब्त किया गया है। छापेमारी टीम में खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद सहित तिसरी के बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद, थाना प्रभारी रंजय कुमार व प्रभारी वनपाल अभिमित राज आदि शामिल थे। बताया गया कि खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन को तिसरी के केवटाटांड़ गांव में स्थित दो गोदामों में भारी मात्रा में अवैध माइका का भंडारण करने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर ही एसडीएम अनिमेष रंजन व एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद तिसरी आ धमके। इसके बाद एसडीएम अनिमेष रंजन पुलिस-प्रशासन और वन विभाग की टीम के साथ केवटाटांड़ पहुंच गए। जहां पर मजिस्ट्रेट की मौजूदग...