गिरडीह, सितम्बर 29 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। दुर्गा मंदिर पूरी तरह से सजधज कर तैयार है। दुर्गा मंदिर के आगे 51 फीट का भव्य और आकर्षक रूप से पंडाल बनाया गया है जो पूरे क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। साथ ही दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गा मंदिर परिसर को आधुनिक रोशनी से नहाया गया है। वहीं पूरे तिसरी को लाइट सज्जा से पाट दिया गया है। दुर्गा मंदिर में लाइट से की गई सजावट देखते ही बनती है। दुर्गा मंदिर के सामने बनाया गया भव्य पंडाल हर एक व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करता है। बंगाल के कारीगरों द्वारा भव्य रूप से पंडाल बनाया गया है। इधर पुजारी मनोज पांडेय, प्रदीप पांडेय, राजेंद्र पांडेय आदि पुजारियों द्वारा लगातार 6 दिनों से विधिवत पूजा की जा रही है। वहीं पहली पूजा ...