गिरडीह, मई 30 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी पुलिस ने बुधवार देर रात गोलगो-कर्णपुरा रोड पर अवैध ढ़िबरा लोड दो पिकअप गाड़ी को जब्त किया है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में की गई है। हालांकि रात का फायदा उठाकर दोनों गाड़ियों के ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। इस बाबत बताया गया कि कर्णपुरा गांव से बंगाल नंबर की दो पिकअप गाड़ी में माइका लोड करके तस्करी के लिए डोमचांच ले जाया जा रहा था। पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर ही तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार अन्य पुलिस जवानों के साथ रात में ही गोलगो-कर्णपुरा की ओर कूच कर गए। तभी गोलगो के आगे सामने से पुलिस गाड़ी आने के संदेह पर दोनों गाड़ियों को छोड़कर दोनों ड्राइवर रात का फायदा उठाकर फरार हो गये। जिसके बाद पुलिस माइका लोड दोनों गाड़ियों ...