गिरडीह, दिसम्बर 1 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी पुलिस ने रविवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए तिसरी थाना क्षेत्र के चन्दौरी के पहले नईटांड़ के पास तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गाड़ी ड्राइवर सह शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े अवैध शराब कारोबारी सह गाड़ी ड्राइवर की राजेश मंडल के रूप में पहचान की गई है। पुलिस के हत्थे चढ़े गाड़ी ड्राइवर राजेश मंडल बिहार के बेगूसराय के विशुनपुर गांव के रहनेवाले हैं। बताया जाता है कि बिहार नम्बर की कार से शराब की खेप चन्दौरी, पलमरूआ और थानसिंहडीह के रास्ते से बिहार के बेगूसराय ले जानी थी। तभी अवैध शराब लोड कार ने तिसरी के बरमसिया के पास ऑटो को धक्का मार दिया। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ह...