गिरडीह, अक्टूबर 20 -- तिसरी, प्रतिनिधि। थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में तिसरी पुलिस ने रविवार को तिसरी थाना क्षेत्र के गुमगी गांव के एक व्यक्ति के घर में संचालित देसी शराब की अवैध भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है। वहीं पुलिस ने देसी शराब बनाने के लिए शराब भट्ठी के पास भारी मात्रा में रखे गए जावा और महुआ को नष्ट कर दिया है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तिसरी पुलिस लगातार अवैध शराब के कारोबार और इसकी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इधर तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमगी गांव के सुधीर यादव नमक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से भट्ठी संचालित कर देसी शराब बनाने और बेचने का काम किया जाता है। गुप्त सूचना के आधार पर ही थाना प्रभारी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गुमगी गांव जा धमके और सुधीर यादव के घर की त...