गिरडीह, जुलाई 27 -- तिसरी, प्रतिनिधि। गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को पहली बार तिसरी का दौरा किया। इस दौरान डीसी रामनिवास यादव ने तिसरी सहित खिजुरी पंचायत और खटपोक पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया। डीसी ने खिजुरी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत किए गए कई लाभुकों की बागवानी का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं डीसी ने तिसरी पंचायत के रत्नगरुड़ा गांव में मदन यादव के कुआं की जांच की। इसके बाद उपायुक्त रामनिवास यादव बीडीओ मनीष कुमार, सीओ व इंजीनियरों की टीम के साथ खटपोक पंचायत जा धमके। जहां पर उन्होंने मनरेगा के तहत चल रहे बागवानी व कुआं आदि योजनाओं का बारी-बारी से निरीक्षण व जांच की। इस दौरान डीसी ने खटपोक में सावित्री देवी के नव निर्मित कुआं की भी जांच की। वहीं डीसी ने भोक्ताडीह में एक गरीब महिला की झोपड़ी को देखकर ...