गिरडीह, फरवरी 7 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी और गावां प्रखण्ड से बड़े पैमाने पर अवैध व नकली शराब की बिहार में तस्करी की जा रही है। जबकि बिहार बोर्डर पर तैनात झारखण्ड और बिहार पुलिस इसे रोक पाने में विफल साबित हो रही है। हालांकि इधर तिसरी, लोकाय नयनपुर थाना और मनसाडीह ओपी की पुलिस ने कई बार छापेमारी कर अवैध शराब के साथ तस्करों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। बहरहाल, इस गोरखधंधे से जुड़कर शराब कारोबारी काफी तरक्की कर रहे हैं। तिसरी प्रखण्ड के जंगली रास्तों से बेरोकटोक बिहार में शराब की सप्लाई की जाती है। इस गोरखधंधे से तिसरी और पलमरुआ के कई नामचीन लोग जुड़े हुए हैं और अवैध रूप से शराब तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। बताया जाता है कि जबसे बिहार में शराबबंदी की गई है तब से अवैध शराब के कारोबारियों की बांछें ही खिल गई है। पहले बिहार के ...